कोयंबटूर, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। पहले राउंड में रोमांचक प्रदर्शन करने के बाद जेके-एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप यहां अपने अगले राउंड लिए पूरी तरह तैयार है।
पहले दौर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके रेसर यहां एक बार फिर रफ्तार के इस खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देंगे।
इस दौर में सबकी नजरें यूरो जेके-16 श्रेणी के नयन चटर्जी पर रहेंगी। मुंबई के इस रेसर के खाते में कुल 26 अंक हैं और उन्होंने पिछले दौर में दो रेस जीतकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
नयन जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रोटेक्स मैक्स चैंपियनशिप के चौथे दौरे के अपने प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे।
हालांकि नयन को हैदराबाद के अनिंदित रेड्डी कोंडा से कड़ी चुनौती मिल सकती है, जो अंकतालिका में 33 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं। दुर्भाग्यवश कोंडा पहले दौर में एक भी रेस नहीं जीत पाए थे, लेकिन उन्होंने दोनों दिन अच्छा प्रदर्शन किया और चारों रेस पूरी करने के साथ-साथ दो बार शीर्ष तीन में जगह बनाने में भी सफल रहे थे।
इनके अलावा पहले दौर में तीसरे स्थान पर रहने वाले बेंगलुरू के रिकी डोनिसन और चौथे स्थान पर रहने वाले कोल्हापुर के ध्रुव मोहित भी कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
जेके मोटरस्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, “रेसिंग के रोमांच के लिए मंच तैयार हो चुका है और मुझे पूरा यकीन है कि लोगों की उम्मीदें नहीं टूटेंगी। पिछले राउंड में हमने जोरदार रेसिंग देखी और उम्मीद है कि इस बार दर्शकों को बेहतर और रोमांचक रेस देखने को मिलेगी।”
डार्क डॉन के रोहित खन्ना ‘एलजीबी फॉम्र्यूला 4 श्रेणी’ में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेंगे। दिल्ली का यह रेसर 15 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर बना हुआ है। लेकिन उन्हें अपनी टीम के साथी खिलाड़ी अश्विन सुंदर से कड़ी चुनौती मिल सकती है, जो 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
मेको रेसिंग के ड्राइवर विष्णु प्रसाद 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनकी कोशिश पिछले रेस में हुई गलतियों से सीख हासिल कर उनको न दोहराने की होगी। चेन्नई के विष्णु आखिरी राउंड की निर्णायक रेस जीतने से चूक गए थे।
जेके टूरिंग कार सेगमेंट की बात करें, तो रेड रूस्टर परफारमेंस के आशीष रामास्वामी ने आखिरी राउंड में 40 अंकों के साथ बेजोड़ प्रदर्शन किया और दोनों रेस जीतते हुए आराम से अंकतालिका में पहला स्थान बनाया। आशीष अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए अपना स्थान और मजबूत करना चाहेंगे, वहीं उन्हें प्राइम रेंसिंग के विद्याप्रकाश दामोदरन और राजकुमार जीडी से कड़ी चुनौती मिल सकती है।