नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। जैंडर ऑडियोज ने सुंदर और पावरफुल पोर्टेबल स्पीकर ‘डिस्को’ पेश किया है। डिस्को उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ ऐसे आकर्षक विजुअल इफेक्ट्स वाला ब्लूटूथ स्पीकर है जो म्यूजिक बजने के दौरान लाइटिंग से कमरे के इंटीरियर को खास बनाने में सक्षम है।
डिस्को स्पीकर में लक्जीरियस एल्युमीनियम हाउसिंग है और यह मल्टीपल लाइटिंग इफेक्ट्स युक्त है। इसके साथ ही यह श्रेष्ठ ध्वनि अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। डिस्को के कुछ खास फीचर्स में बिल्ट-इन बास बूस्टर और टेलीफोन कॉल के लिए माइक्रोफोन शामिल हैं। यह पोर्टेबल ब्लूटूथ गिजमो हर श्रेणी में पावरफुल है और माइक्रो एसडी कार्ड या अपनी रेंज के 15 मीटर के दायरे में किसी भी डिवाइस के लिए ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के जरिये आसानी से कनेक्ट होने में सक्षम है।
जैंडर ऑडियोज के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने कहा, ‘संगीत एक ऐसा विशेष उत्प्रेरक है जो किसी के दिमाग को तरोताजा कर सकता है और उसमें नया उत्साह भर सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने डिस्को को पेश किया है जो प्रत्येक संगीत प्रेमी की जरूरतों को पूरा करने का वादा करता है।’