एर्नाकुलम, 20 जून (आईएएनएस)। केरल के जैकोबाइल सीरियन क्राइस्ट र्च ने सोमवार को सीरिया में पैट्रीआर्च इग्नातियस अपहेर्म द्वितीय, जो सिरियक ऑर्थोडॉक्स चर्च के सर्वोच्च नेता हैं, को निशाना बनाकर किए गए हमले की निंदा की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरपूर्वी सीरिया के कामीशली में ओटोमन की सेना द्वारा सैकड़ों साल पहले ईसाइयों के जनसंहार की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम हुए इस बम हमले में तीन लोग मारे गए थे।
पैट्रीआर्च इग्नातियस अपहेर्म द्वितीय इस स्मरणोत्सव कार्यक्रम के प्रमुख थे, लेकिन वे इस घटना से बच निकले और उन्हें कोई चोट नहीं आई।
जौकोबाइट सीरियन क्रिस्टन चर्च के प्रमुख मार बेसेलियोस थॉमस 1 ने बताया, “यह एक सदमे वाली खबर है। इस हमले में उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि वे सुरक्षित हैं। घटना के बाद हम उनसे केवल ईमेल से संपर्क कर पा रहे हैं क्योंकि संचार के अन्य सभी साधनों को बंद कर दिया गया है।”
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस हमले की निंदा की है।
विजयन ने नई दिल्ली से जारी एक बयान में कहा, “अच्छी खबर यह है कि वे सुरक्षित हैं और मैं भी अन्य सभी लोगों की तरह यह खबर सुनकर सदमे में हूं।”
पैट्रीआर्च इग्नातियस अपहेर्म सीरियन चर्च के सर्वोच्च नेता है, जिसमें केरल का जैकोबाइट चर्च भी शामिल है।
इस साल फरवरी में पैट्रीआर्च इग्नातियस अपहेर्म केरल के दौरे पर आए थे और केरल के चर्च के दो युद्धरत गुटों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।
केरल के चर्च के इन गुटों में पहला मालांकारा ऑर्थोडक्स सीरियन चर्च है जिसका मुख्यालय कोट्टयम में है।
और दूसरा चर्च जैकोबाइट चर्च है जो साइरिक ऑर्थोडॉक्स पैट्रियाच ऑफ एंटियोच के सर्वोच्च शासन को स्वीकार करता है, जिसे फिलहाल इगनाशियस एपहेरम द्वितीय चला रहे है।