दुबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पहले दौर में 6-4, 6-4 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जोकोविक ने मंगलवार को एक घंटे, 18 मिनट चले मुकाबले में यह जीत दर्ज की।
जोकोविक का दुबई ओपन में यह नौवां साल है। अगर जोकोविक इस बार यह चैम्पियनशिप जीतते हैं तो वह पांचवी बार इस खिताब के हकदार बनेंगे। साथ ही वह ओपन एरा में 50 खिताब जीतने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
पिछले साल दुबई ओपन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने हासिल किया था।
विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त फेडरर ने दुबई ओपन के अपने पहले दौर के मैच में सोमवार को रूस के मिखाइल यूजनी को 6-3, 6-1 से हराया था। फेडरर इससे पहले छह बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं।