नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पूर्व शीर्ष टेनिस स्टार टिम हेनमैन ने गुरुवार को कहा कि सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस समय शानदार फॉर्म में हैं लेकिन रोजर फेडरर और राफेल नडाल अभी भी जोकोविच को हराने का दम रखते हैं।
जोकोविच ने हाल ही में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है, जो उनका 11वां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा।
जोकोविच ने सेमीफाइनल में फेडरर और फाइनल में एंडी मरे को हराकर खिताब हासिल किया।
हेनमैन का मानना है कि पूर्वो सर्वोच्च विश्व वरीय रह चुके नडाल और फेडरर ही इस समय जोकोविच के सामने सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं।
उन्होंने अंडर-14 रोड टू विवंलडन कार्यक्रम के दौरान कहा, “फेडरर लगातार ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जोकोविच इस समय विश्व के नंबर एक खिलाड़ी हैं। निश्चित तौर पर अब वह ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्हें हराना सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है।”
उन्होंने कहा, “जोकोविच ने हाल ही में 11वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कितने और मैच जीतते हैं।”
फेडरर घुटने की चोट के कारण महीने भर खेल से दूर रहेंगे लेकिन टिम का मानना है कि यह फेडरर के लिए चिंता का विषय नहीं है।
उन्होंने कहा, “फेडरर काफी अच्छा खेल रहे हैं। उनकी चोट के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुझे उम्मीद है कि वह कोर्ट पर जल्दी वापसी करेंगे।”
टिम को उम्मीद है कि नडाल भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आएंगे।
उन्होंने कहा, “नडाल 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अभी सिर्फ 29 साल के हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें उन्हें नजरअंदाज करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “नडाल पिछले 12-18 महीनों से अपने आत्मविश्वास और प्रदर्शन से जूझ रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट आएंगे।”