झाबुआ– संसदीय चुनाव के चलते भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झाबुआ में झोंक दी है.लेकिन इन सबके चलते क्षेत्र का स्थानीय कार्यकर्ता दूर हो गया है.स्थानीय आदिवासियों मतदाताओं का संपर्क सूत्र कार्यकर्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है जिससे मतदाताओं से संवाद करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है.
इस चुनाव में शुरू से ही चुनाव की स्थिति का आंकलन करने में दिक्कत हो रही है वहीँ मतदाताओं की कार्यकर्ता से दूरी स्थिति में बदलाव ला सकती है.वहां कार्य कर रहे कार्य्कर्तों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की सभी लोग अपनी राजनीतिक भूमि बचने की जुगत में यहाँ जमावड़ा बनाए हुए हैं बाकी सब मतदाताओं की मर्जी पर है जो अभी मौन है और उसका यह मौन शंकाओं को जन्म देता है.