भुवनेश्वर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। टाटा स्टील ने बुधवार को भुवनेश्वर में हर साल 15 फरवरी को मैराथन ‘रन ए थॉन’ आयोजित करवाने की घोषणा की।
टाटा स्टील के गोपालपुर प्रोजेक्ट के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि कंपनी इस वर्ष पहली बार भुवनेश्वर में ‘टाटा स्टील भुवनेश्वर रन ए थॉन’ का आयोजन करेगी, जिसमें प्रतिभागी 10 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे।
इस मैराथन के लिए टाटा स्टील और इसकी खेल इकाई ओडिशा में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी एवं ट्रैकिंग प्रणाली का उपयोग करेगी और इसके प्रतिभागियों को पेशेवर रेस में हिस्सा लेने का अनुभव प्रदान करेगी।
अरुण मिश्रा ने बुधवार को रन ए थॉन के लोगो और इसकी आधिकारिक वेबसाइट का भी उद्घाटन किया।
टाटा स्टील के खेल विभाग के प्रमुख फरजान हीरजी ने बताया कि 10 किलोमीटर के रेस में हिस्सा लेने का विकल्प सभी के लिए खुला हुआ है तथा इसके अलावा कॉरपोरेट जगत और संस्थानों के लिए सात किलोमीटर, स्कूली बच्चों के लिए पांच किलोमीटर और विकलांग लोंगों के लिए तीन किलोमीटर की रेस का भी आयोजन किया जाएगा।
प्रतिभागियों को अत्याधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप दिए जाएंगे, जिससे की उनकी स्थिति और प्रदर्शन पर निगरानी रखी जाएगी।
टाटा स्टील भुवनेश्वर रन ए थॉन में पांच वर्गो में पुरस्कार दिए जाएंगे तथ सबसे बड़ी इनामी राशि 51,000 रुपये की होगी जो 10 किलोमीटर रेस के विजेता को दी जाएगी।
कॉरपोरेट जगत और संस्थान की ओर से हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से अलग से पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। पंजीकरण ऑनलाइन भी की जा सकती है या पांच फरवरी से 11 फरवरी के बीच कलिंगा स्टेडियम के काउंटर से करवाया जा सकता है।