मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और कहा कि टीम ने एक बार फिर संपूर्ण प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के कुल 13वें और अपने पूल-बी के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी खिताब की प्रबाल दावेदार मानी जा रही टीम को 130 रनों के भारी अंतर से मात दे दी।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए शिखर धवन (137) की बदौलत सात विकेट पर 307 रन बनाए, जिसके जवाब में पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 40.2 ओवरों में 177 रनों पर ढेर हो गई।
मैच के बाद धौनी ने कहा, “मैच के परिणाम से कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमने कैसे खेला। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमने लगातार दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका एक मजबूत टीम है, इसलिए यह हमारी टीम का एक और संपूर्ण प्रदर्शन रहा।”
भारत ने इससे पहले बीते रविवार को विश्व कप के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी थी।
धौनी ने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, “हम दूधिया रोशनी में भी गेंद को स्विंग करा सके। गेंदबाजों ने बिल्कुल सही जगह गेंदबाजी की, यहां तक की रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की। दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को हम रन आउट करने में कामयाब रहे, मुझे इसकी खुशी है। मोहित और उमेश ने भी तेज और धारदार गेंदबाजी की। सबसे अच्छी बात यह रही कि हम अपनी रणनीति को लागू करने में सफल रहे।”
धौनी ने कहा, “तेज गेंदबाजों ने ढीली गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को रन जुटाने के लिए बड़े शॉट खेलने पड़े।”