नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) और पुडुचेरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पी.करुणाकरण का शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें तीन दिन पहले किडनी में समस्या के कारण भर्ती कराया गया था।
वह अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे। शनिवार को पुडुचेरी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
65 वर्षीय करुणाकरण तीन दशक से भी अधिक समय से पुडुचेरी टेबल टेनिस से जुड़े हुए थे और यहां राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंट का आयोजन कराया।
टीटीएफआई के अध्यक्ष और सांसद दुष्यंत चौटाला ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा, “करुणाकरण हमारे सम्मानित सदस्य और एक अच्छे दोस्त थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन टेबल टेनिस को दिया। इस खेल को उनके निधन बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।”