लंदन, 17 जून (आईएएनएस)। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी रोबटरे बाउतिस्ता ने क्वींस क्लब के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने शुक्रवार को हुए मैच में अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6-4, 6-2 से हराया।
यह मुकाबला एक घंटे आठ मिनट चला।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मैच गुरुवार को बारिश के कारण अधूरा रह गया था। शुक्रवार को जब बाउतिस्ता कोर्ट पर उतरे तो उनके पास 6-4 की बढ़त थी।
बाउतिस्ता क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे।