लंदन, 7 मार्च (आईएएनएस)। टेनिस जगत के दिग्गज सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी रैंकिंग में लगातार 87वें सप्ताह अपना पहला स्थान कायम रखा।
लंदन, 7 मार्च (आईएएनएस)। टेनिस जगत के दिग्गज सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी रैंकिंग में लगातार 87वें सप्ताह अपना पहला स्थान कायम रखा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जोकोविच लगातार सप्ताह तक शीर्ष पर कायम रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 237 सप्ताह, अमेरिका के जिम्मी कोन्नोर 169 सप्ताह तक, चेक गणराज्य के इवान लेंडल 157 सप्ताह तक और अमेरिका के पीट सैम्प्रास 102 सप्ताह तक शीर्ष पर कायम थे।
जोकोविच सात जुलाई 2014 से शीर्ष पर बरकरार हैं।
इस सप्ताह रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। एंडी मरे दूसरे और फेडरर तीसरे स्थान पर हैं।
रैंकिंग इस प्रकार है:
1.नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 16,540 अंक
2. एंडी मरे (स्कॉटलैंड) 8,685
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 8,295
4.स्टानिस्लास वांवरिंका (स्विट्जरलैंड)6,325
5.राफेल नडाल (स्पेन) 4,810
6.केई निशिकोरी (जापान) 3,980
7.थॉमस बर्डिच (चेक गणराज्य) 3,900
8.डेविड फेरर (स्पेन) 3,505
9. जो-विलफ्राइड सोंगा (फ्रांस) 2,950
10. रिचार्ड गेसक्वेट (फ्रांस) 2,715