लॉस एंजेलिस, 24 जून (आईएएनएस)। गायिका टेलर स्विफ्ट का कहना है कि उन्हें हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली का अंदाज पसंद है, जिस तरह से वह अपनी शोहरत और परिवार के बीच सामंजस्य बैठाती हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, टेलर ने कहा कि वह भी जल्द ही परिवार बसाना चाहती हैं। समाचार चैनल ‘आईटीवी न्यूज’ के साथ बातचीत में उन्होंने परिवार को लेकर अपनी राय साझा की।
अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अभिनेता ब्रैड पिट से विवाह किया है और दोनों छह बच्चों मैडॉक्स, पैक्स, जहारा, शिलोह, विविएन और नॉक्स के माता-पिता हैं।
टेलर ने कहा कि उनकी नजर में एंजेलिना एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें बेहतर पता है कि एक बड़े परिवार को कैसे संभालना है, वह भी तब जबकि वह और उनके पति दोनों ही मशहूर हस्ती हैं।
टेलर ने यह भी कहा कि उन्हें एंजेलिना इसलिए भी पसंद हैं, क्योंकि उनकी जिंदगी का मकसद सिर्फ दौलत और शोहरत कमाना नहीं है।