नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘टॉप मॉडल इंडिया- मॉडल हंट’ सीजन 2 के ग्रांड फिनाले में पुरुष वर्ग में सनी कोटवाल को विजेता घोषित किया गया। हिमांशु मिश्रा पहले रनर-अप और आकाश चौहान दूसरे रनर-अप रहे। वहीं महिला वर्ग में शान सुहास और एकता सिंह को विजेता घोषित किया गया। कृति शर्मा पहले रनर-अप और कृति रैना दूसरे रनर-अप रहे।
‘टॉप मॉडल इंडिया- मॉडल हंट’ सीजन 2 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मॉडल एंड टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा किया गया। टॉप मॉडल इंडिया एक ऐसा मंच है जो महत्वाकांक्षी मॉडलों को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं संरक्षण प्रदान करता है। विजेताओं को लंदन में मार्च 2017 में आयोजित टॉप मॉडल वल्र्ड वाईड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
टॉप मॉडल वल्र्ड वाईड की राष्ट्रीय निदेशक मिस रजनी सुब्बा (पूर्व ब्यूटी क्वीन) ने अपनी मौजूदगी के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
फिनाले में देश के विभिन्न राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, ओडिसा, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी बंगाल से फाइनलिस्ट शामिल हुए। वहीं जूरी पैनल में डॉ. दीपक सोनावानी, रोहित सूरी, डॉ. इंदू बलानी, नेहा मल्होत्रा, स्वपना पाटी, सिद्धार्थ मोहंती, हर्ष खुल्लर, गुरप्रीत सेबले, रत्नदीप लाल एवं बिंदिया शर्मा शामिल थे।
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन दिनेश मोहन ने फिनाले के फाइनलिस्ट के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और उन्हें प्रेरित किया। फाइनलिस्ट चार राउंडस से होकर गुजरे-बीचवियर राउंड, जिसमें प्रतिभागियों की फिटनेस की जांच की गई। इंट्रोडक्शन एवं इसके बाद दो और डिजाइनर राउंड, जिसमें मॉडलों ने हरनीश बजाज एवं सलीम खान द्वारा डिजाइन किए गए परिधान पहने गए।
ग्रांड फिनाले के बारे में बात करते हुए टॉप मॉडल इंडिया की संस्थापक एवं राष्ट्रीय निदेशक रजनी सुब्बा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत लंदन में जीत हासिल करेगा। वे इस प्रतियोगिता को लेकर बेहद आशावादी हैं।