लॉस एंजेलिस, 23 जून (आईएएनएस)। अभिनेता कर्टिस आर्मस्ट्रांग ने दावा किया है कि टॉम क्रूज का उनकी सह कलाकार रेबेका डी मॉर्ने के साथ अफेयर था।
टॉम और रेबेका ने ‘रिस्की बिजनेस’ में साथ काम किया है।
आर्मस्ट्रांग ने अपने नए संस्मरण में दावा किया है कि टॉम का अपनी सहकलाकार रेबेका के साथ सीरियस अफेयर था।
उनका यह संस्मरण ‘रेवेंज ऑफ द नर्ड’ जल्द ही जारी होने वाली है।