डर्बी (इंग्लैंड), 31 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब चेल्सी के पूर्व दिग्गज मिडफील्डर फ्रेंक लैम्पार्ड को इंग्लैंड की सेकेंड डिविजन लीग में खेलने वाली डर्बी काउंटी ने अपना कोच नियुक्त किया है। क्लब ने गुरुवार को यह घोषणा की।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 39 वर्षीय लैम्पार्ड पहली बार किसी टीम के कोच का पदभार संभालेंगे और वह पिछले तीन साल में डर्बी काउंटी के सातवें कोच होंगे।
बीबीसी ने लैम्पार्ड के हवाले से बताया, “मैं हमेशा से डर्बी काउंटी जैसे बड़े और एतिहासिक क्लब को कोच बनना चाहता था। यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है। मैं पहली बार किसी टीम को कोच बना हूं लेकिन मैंने विश्व के कुछ बेहतरीन कोच के साथ काम किया है और मुझे खुद पर एवं मेरी टीम पर विश्वास है।”
लैम्पार्ड ने कहा, “मैं जानता हूं कि एक फुटबाल टीम का कोच बनना आसान काम नहीं है लेकिन मैं इस चुनौती के लिए बहुत उत्सुक हूं।”
लैम्पार्ड को एक खिलाड़ी के रूप में 20 वर्षो से अधिक का अनुभव है और वह वेस्ट हैम, चेल्सी, मैनचेस्टर सिटी एवं न्यू यॉर्क सिटी जैसे बड़े क्लब से ख्ेाल चुके हैं।
उन्होंने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के साथ कुल तीन विश्व कप में हिस्सा लिया और अपने देश के लिए कुछ 106 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 29 गोल भी दागे। उन्होंने चेल्सी के लिए 649 मैच खेले हैं। वह क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी भी हैं।
लैम्पार्ड डर्बी काउंटी के पूर्व कोच गैरी रोवेट की जगह लेंगे जो फिलहास स्टोक सिटी के काच हैं।