जदर (क्रोएशिया), 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के सैम क्वैरी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6-7, 7-6, 6-3, 6-4 से हराकर डेविस कप सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को क्रोएशिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। बोर्ना कोरिक ने स्टीव जॉनसन को और सिलिक ने फ्रांसिस तियाफोए को हराया था।
इसके बाद अमेरिका ने शनिवार को अच्छी वापसी की। अमेरिका के माइक ब्रायन और रेयान हेरिसन ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और मेट पेविक को मात दी।
रविवार को सिलिक ने पहला सेट 7-6 से जीत लिया और दूसरे सेट में वह 6-1 से आगे थे और वह बढ़त बनाने से एक अंक दूर थे। लेकिन सिलिक अगले सात प्वाइंट और सेट गंवा बैठे।
दूसरा सेट को क्वैरी ने 7-6 से अपने नाम कर लिया और फिर अगले दो सेट जीतकर अमेरिका को 2-2 की बराबरी दिला दी।
इस मैच के विजेता टीम को 23 से 25 नवंबर तक होने वाले फाइनल में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस से भिड़ना है।