लिलि (फ्रांस), 15 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन फ्रांस ने यहां जारी डेविस कप सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन पर 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
फाइनल में पहुंचने के लिए उसे अब सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
लुकास पोली की स्पेन के रोबटरे बाउतिस्ता पर 3-6, 7-6 (7-5), 6-4, 2-6, 6-4 से जीत ने फ्रांस को अहम बढ़त हासिल करने में मदद की।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक शुक्रवार को दिन के पहले एकल मुकाबले में बेनो पिएरे ने स्पेन के पाब्लो कारेनो को 7-5, 6-1, 6-0 से हराते हुए फ्रांस का खाता खोला था।
फ्रांस के कप्तान यानिक नोह ने कहा कि आक्रामक खेल के कारण ही उनके खिलाड़ियों ने अपनी टीम को यह अहम बढ़त दिलाई है।
फ्रांस ने बीते साल बेल्जियम के हराते हुए 10वीं बार डेविस कप खिताब जीता था। उस मैच में पोली ने अंतिम रबर जीता था।
अब फ्रांस को युगल मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का करना होगा। फ्रांस के Ýिए जूलियन बेनेट्यू औ्र निकोलस माहुत स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स तथा फेलिसियानो लोपेज का सामना करेंगे।