मेड्रिड, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के फारवर्ड पाको एलासेर ने कहा कि वह बार्सिलोना से जाने के फैसले प खुश हैं।
उन्होंने कहा कि जर्मनी के फुटबाल क्लब बोरूसिया डार्टमंड के साथ बड़ी भूमिका निभाने के लिए वह बार्सिलोना से अलग हुए।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एलासेर की हैट्रिक के दम पर डॉर्टमंड ने शनिवार रात को ऑग्सबर्ग के खिलाफ खेले गए मैच में 4-3 से जीत हासिल की थी।
संवाददाता सम्मेलन में एलासेर ने कहा, “बार्सिलोना में लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज और डेम्ब्ले जैसे खिलाड़ियों के होने के कारण ऐसे स्ट्राइकरों के साथ खेल पाना आसान नहीं था।”
एलासेर ने कहा, “मैं अपने फैसले से काफी खुश हूं। मैंने जो फैसले लिए, वह लिए हैं। कोच के साथ बातचीत निजी है।”