तिआनजिन ब्यूरो ऑफ वर्क सेफ्टी के उप प्रमुख गाओ हुआइयो ने शनिवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गोदाम में संभावित तौर पर सोडियम सायनाइड जैसे जहरीले रसायनों का भंडारण किया गया था, लेकिन इसकी पुष्टि की जरूरत है। कुछ कंटेनर खुले नहीं थे और यहां तक कि कुछ पंजीकृत भी नहीं थे।
कुछ स्थानीय मीडिया ने इससे पहले गोदाम में कम से कम 700 टन सोडियम सायनाइड होने की रपट दी थी, लेकिन गाओ ने कहा कि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
कोई और हादसा होने से रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं, जिनमें सोडियम सायनाइड के निर्माणकर्ताओं को घटनास्थल पर मदद के लिए बुलाना, सोडियम सायनाइड की मात्रा को कम करने के लिए हाइड्रोजन पाराक्साइड का इस्तेमाल, दूषित इलाके की सही जानकारी के लिए टास्क फोर्स भेजना तथा उसके सीवेज में मिलने से बचाना शामिल है।
कुछ अन्य खतरनाक रसायन जैसे पोटाशियम नाइट्रेट तथा अमोनियम नाइट्रेट का भंडारण होने की भी संभावना जताई जा रही है।
म्युनिसिपल ब्यूरो ऑफ एनवायमेंटल प्रोटेक्शन के मुख्य अभियंता बाओ जिंगलिंग ने कहा कि 17 स्थानों की निगरानी की जा रही है, जिनमें शनिवार सुबह तक एक भी जगह पर सायनाइड नहीं पाया गया है, जबकि एक जगह पर जाइलीन सामान्य से अधिक पाया गया है।