एर्दोगन ने यहां प्रथम तुर्की-अफ्रीका अर्थव्यवस्था एवं व्यावसायिक मंच के दौरान कहा, “हम पारस्परिक लाभ की अवधारणा के आधार पर अफ्रीकी देशों के साथ दीर्घावधि सहयोग विकसित कर रहे हैं।”
उन्होंने तुर्की की कंपनियों से निवेश बढ़ाने की अपील की, ताकि अफ्रीका की अर्थव्यवस्था, संस्कृति, पर्यटन और कृषि विकास में योगदान हो सके।
एर्दोगन ने कहा कि उप-सहारा देशों में तुर्की का प्रत्यक्ष निवेश 3.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि पूरे द्वीप के साथ इसका कारोबार 17.5 अरब डॉलर का रहा है।
उन्होंने कहा कि तुर्की का उद्देश्य अफ्रीका में राजनयिक मिशन की संख्या बढ़ाना है।