इस्तानबुल, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। तुर्की के कानून मंत्री बकिर बोजदाग ने बुधवार को कहा कि गत 16 जुलाई को देश में तख्तापलट के प्रयास में संलिप्त होने के संदेह में करीब 32,000 लोग पुलिस हिरासत में हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बोजदाग ने एक साक्षात्कार में कहा कि तख्तापलट के विफल प्रयास के बाद सरकारी शुद्धीकरण के प्रयास के तहत जो लोग अभी न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, उनका यह विस्तृत आंकड़ा है।
बोजदाग ने कहा, “करीब 70,000 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिनमें 32,000 लोग हिरासत में हैं, जिन पर न्यायिक प्रक्रिया चल रही है।”
मंत्री ने कहा कि संभावित नई गिरफ्तारियों और न्यायाधीश के आदेश के तहत कुछ लोगों की अस्थाई रिहाई के कारण आंकड़े भिन्न होंगे।
हालांकि मंत्री ने स्वीकार किया कि यह अभी मालूम नहीं है कि कितने बंदी दोषी पाए जाएंगे और जेल की सजा पाएंगे।
बोजदाग ने कहा कि विफल तख्तापलट के बाद जेल से भागने वाले कैदियों के खिलाफ प्राधिकारियों ने सुविचारित उपाय किए।
इस तरह के उपायों में निर्वासित मुल्ला फतुल्ला गुलेन से संबंध रखने के संदेह में करीब 1500 जेलकर्मियों को निलंबित करना शामिल है। गुलेन को विद्रोह भड़काने का दोषी माना गया है।
तुर्की ने मुल्ला गुलेन के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को आवेदन दिया है। वह 17 साल से वहां निर्वासित जीवन बिता रहे हैं।