हैदराबाद, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना राज्य के नलगोंडा जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में दो गैंगस्टर मारे गए। इसमें एक पुलिस सिपाही भी शहीद हो गया।
पुलिस ने बताया कि नलगोंडा जिले के मोठकुर मंडल में जानकीपुर गांव के करीब हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। यह जगह हैदराबाद से करीब 175 किलोमीटर दूर है।
नलगोंडा जिले के सूर्यापेट में गुरुवार सुबह भी अज्ञात गैंगस्टरों ने दो पुलिसकर्मियोंकी गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि दो अन्य को घायल कर दिया था। इन गैंगस्टरों के उत्तर भारत से होने की आशंका है।