मॉस्को, 17 जून (आईएएनएस)। रूस के उपप्रधानमंत्री अर्कादी वोर्कोविच ने कहा है कि यदि ब्रिटेन के अलग होने से यूरोपीय संघ (ईयू) कमजोर होता है, तो वह इस कदम का समर्थन नहीं करेगा, क्योंकि वह कमजोर ईयू नहीं चाहता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वोर्कोविच ने शुक्रवार को कहा, “हमें एक मजबूत साझेदार की जरूरत है, और यूरोप दुनिया में हमारा एक प्रमुख साझेदार है।”
उन्होंने कहा कि यदि ब्रिटेन के निकलने से ईयू कमजोर होगा तो रूस इसका समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “कमजोर साझेदार आमतौर पर अच्छे साझेदार नहीं होते। इसलिए रूस चाहता है कि यूरोप मजबूत बना रहे।”
उपप्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि यह निर्णय ब्रिटेन की जनता को लेना है और इसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
वोर्कोविच ने कहा कि ब्रिटेन के अलग होने के मुद्दे पर रूस के रुख से उन प्रतिबंधों का कुछ लेना-देना नहीं है, जिन्हें अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों ने देश पर लगा रखा है।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हर किसी के लिए नुकसानदायक है, और रूस व पश्चिमी देशों के लिए यह बेहतर है कि प्रतिबंध जल्द से जल्द हटा लिए जाएं।