लंदन, 30 जून (आईएएनएस)। कामकाज की व्यस्तता के चलते गायिका रीटा ओरा की सेहत खराब हो गई है और अत्यधिक थकान के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय गायिका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में रीटा ने लिखा है, “आज का दिन बेहद मुश्किल था, लेकिन मैं इससे उबर रही हूं। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।”
अस्पताल जाने से कुछ घंटे पहले ही रीटा ने अधोवस्त्र ब्रांड ‘तेजेनिस’ के नए संग्रह के लिए काम किया था।