बैंकॉक, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामत ने शनिवार को एसईटी थाईलैंड ओपन जूनियर एंड सब-जूनियर टूर्नामेंट के कैडेट बालिका एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
अर्चना इसके अलावा टूर्नामेंट की जूनियर बालिका एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहीं।
जूनियर बालिका एकल वर्ग के पहले दौर में अर्चना को बाई मिला था और दूसरे दौर के मैच में उन्होंने थाईलैंड की मेकामपोर्न नाजा को 11-7, 11-2, 11-3 से आसानी से हरा दिया।
जूनियर बालक वर्ग में लालरिन पुइया और उत्कर्ष गुप्ता ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुइया ने पहले दौर में जहां थाईलैंड के तावान मेटानी को वहीं उत्कर्ष ने हांगकांग के चान यी शुन को मात दी।
जूनियर बालिका वर्ग में भारत की चार खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। श्रीजा अकुला को जहां बाई मिला, वहीं अर्चना, श्रुति अमृते और मारिया रॉनी ने पहले दौर का अपना-अपना मैच जीत अगले दौर में प्रवेश किया।