नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। ‘एलिवेट इंडिया’ ने दिल्ली के वसंत कुंज में ‘ग्लोब मोबाइल फोन एंड फ्यूचर’ सेमिनार का आयोजन किया और प्रदर्शनी भी लगाई।
यूं तो भारत दुनिया का सबसे दूसरा सबसे मोबाइल फोन उपभोक्ता देश है, लेकिन जब बात मैन्युफैक्च रिंग की होती है, तब भारत पीछे नजर आता है। इस सेमिनार ने देश में टेलीकॉम के उन पहलुओं को छुआ है जो हर मायने में भारत में एक क्रांति ला सकती है।
सीएमएआई के प्रेसिडेंट, प्रो. एन.के. गोयल ने कहा, “देश में बहुत कम ऐसी कंपनियां हैं जो इस तरह के सेमिनार आयोजित करवाते हैं, जहां मोबाइल बनाने वाली छोटी-बड़ी कंपनियों के लोग एकसाथ एक प्लेटफार्म पर आकर जुड़े हैं। ये एक सुनहरा अवसर है उन सभी शेयरधारकों के लिए जो इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के वाणिज्य और बाजार में विकास चाहते हैं।”
एलिवेट इंडिया के मैनेजिंग पार्टनर सुखवीर सिंह ने कहा कि देश में मोबाइल फोन के जबरदस्त फैलाव के बावजूद भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन तकनीक और हार्डवेयर का आयात करने वाला देश है। जबकि हमारा लक्ष्य इन्हें देश के अंदर बनाने में होने चाहिए।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के सचिव आर. के. पाठक ने कहा, “देश में स्मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए हमने आईमेड के नाम का एक आकर्षक मोबाइल एप बनाने का फैसला लिया है।”
वसंत कुंज के द ग्रैंड होटल में आयोजित इस सेमिनार में मोबाइल तकनीक क्षेत्र से जुड़े कई लोग आए। इनमें मोबाइल फोन चार्जर के निर्माता, सॉफ्टवेयर निर्माता, हार्डवेयर निर्माता, शिक्षण संस्थान के लोग, बिजनेस एसोसिएट्स और हेड्स, सूचना-प्रोद्योगिकी के वरिष्ट अधिकारी, टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अधिकारी और प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनियों के सीईओ शामिल हुए।