नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली में बुधवार को एक संगीत संस्थान के प्रबंधक ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
घटना सुबह 11.30 बजे के आसपास की है, जब मुकेश मोगा (60) अपनी पत्नी मंजू मोगा (58) को आनंद निकेतन स्थित उसके कार्यालय छोड़ने जा रहे थे।
तंजानिया के दूतावास के निकट माउंट कार्मेल स्कूल के पास मुकेश मोगा ने अपनी पत्नी को चाकू घोंप दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्साकर मुकेश ने कार में ही अपनी पत्नी मंजू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”
दंपति दिल्ली के हरिनगर में अपनी एक बेटी तथा एक बेटे के साथ रहते थे। दोनों बच्चों की उम्र 20 वर्ष के आसपास है।