नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आजीआई) के टर्मिनल- 3 पर रविवार को एक विमान के कार्गो से कुछ रेडियाएक्टिव पदार्थ जैसा लीक होने की सूचना मिली, जिसके बाद यहां सात दमकल वाहनों को रवाना किया गया।
दिल्ली अग्नि शमन सेवा के अनुसार, आईजीआई टी-3 के प्राधिकारियों से सुबह करीब 10.40 बजे रिसाव की शिकायत मिली।
अग्नि शमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हवाई अड्डा प्राधिकारियों से हमें किसी विमान के कार्गो से मॉलिब्डेनम-99 लीक होने की शिकायत मिली। हालांकि यह पूरी तरह रेडियोएक्टिव नहीं है, लेकिन इसमें कुछ रेडियोएक्टिव लक्षण हैं। इसका इस्तेमाल कई चिकित्सकीय प्रक्रियाओं में भी होता है। हमने सात दमकल वाहन भेजे। स्थिति नियंत्रण में है।”
हालांकि इस घटना पर दिल्ली हवाई अड्डा प्राधिकरण से कोई सूचना नहीं मिली।