चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस)। निर्माता मणिरत्नम की आने वाली तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ के तेलुगू संस्करण का शीर्षक ‘ओके बैंगरम’ रखने की सलाह निर्माता दिल राजू ने दी थी।
राजू ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म के तेलुगू संस्करण के अधिकार खरीदने के बाद मैंने मणि सर से शीर्षक का अर्थ पूछा। उन्होंने बताया कि इसका मतलब है ‘ठीक है प्रिय’ और मुझे लगा कि ‘ओके बैंगरम’ इसके तेलुगू संस्करण के लिए एकदम उपयुक्त रहेगा। उन्हें भी यह पसंद आया और उन्होंने कहा कि जाओ और इस शीर्षक को पंजीकृत करवाओ।”
फिल्म में डुलक्वेर सलमान और नित्या मेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
उन्होंने बताया, “यह एक युगल की खूबसूरत प्रेमकथा है जो लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और बाद में अपने सपने पूरे करने के लिए विदेश जाते हैं।”
फिल्म में एक लंबे समय बाद मणिरत्नम और जानेमाने छायाकार पी.सी. श्रीराम साथ काम करेंगे।
‘ओके बैंगरम’ का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।