देहरादून, 21 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्वच्छता के लिए 1.35 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि देहरादून में स्वच्छता की स्थिति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में हाल ही में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने यहां स्वच्छता की हालत पर नाखुशी जताई। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए कंपोजिट वैन और कूड़ेदान खरीदने के निर्देश दिए।
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मानसून के दौरान राज्य में स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कचरा निस्तारण की सुस्त प्रक्रिया को लेकर मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर नगर निगम के अधिकारियों को चेताया।
सरकार ने नगरपालिकाओं में खाली पदों पर भर्तियों को भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी।
होटलों, रिहायशी कॉलोनियों और बड़ी संस्थागत इमारतों में भूमिगत कूड़ेदानों की स्थापना के लिए भी एक विशेष अभियान चलाया गया है।