लॉस एंजेलिस, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पॉपस्टार रिहाना को अपनी दोस्त जेनिफर मोरालिस की शादी में उनकी ब्राइड्समेड की भूमिका अदा करते देखा गया।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, सोमवार को रिहाना को एक दोस्त की शादी में ब्राइड्समेड के अवतार में देखा गया। उन्होंेने खूबसूरत गाउन पहना हुआ था और बालों को बांध रखा था।
रिहाना ने सोने और चांदी के गहने भी पहने थे और हाथों में सफेद गुलाबों का गुलदस्ता पकड़ा था।
रिहाना की एक और करीबी दोस्त मेलिसा फोर्ड भी इसी शादी में ब्राइड्समेड बनी हुई थीं और नीले और उन्होंने चांदी के रंग का गाउन पहना था।
रिहाना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त को बधाई देते हुए लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह दिन आखिर आ ही गया। मैं बेहद खुश हूं और अपनी दोस्त के लिए गर्व महसूस कर रही हूं।”