मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। छोटे पर्दे पर ‘मीत’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’ और ‘लव स्टोरी’ जैसे शो में नकारात्मक भूमिका निभा चुके उदय टिकेकर आगामी टीवी शो ‘कृष्णदासी’ में नजर आएंगे।
मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। छोटे पर्दे पर ‘मीत’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’ और ‘लव स्टोरी’ जैसे शो में नकारात्मक भूमिका निभा चुके उदय टिकेकर आगामी टीवी शो ‘कृष्णदासी’ में नजर आएंगे।
फिल्म ‘बर्फी’ में इलियाना डिक्रूज के पिता की भूमिका निभाने वाले उदय ने आईएएनएस को बताया, “मुझे धाारावाहिकों में नकारात्मक किरदार निभाना पसंद है, क्योंकि फिल्मों में खलनायकों के हिस्से में केवल दो या तीन दृश्य ही होते हैं।”
देवदासी प्रथा पर बने तमिल शो के हिंदी रिमेक ‘कृष्णदासी’ में उदय गांव के बेताज बादशाह प्रद्युमन विद्याधर राव की भूमिका में नजर आएंगे।
शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर किया जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि वह केवल खलनायक की भूमिका ही क्यों पसंद करते हैं, उदय ने कहा, “मुझे लगता है कि एक कलाकार के लिए नकारात्मक भूमिकाओं में भी काफी विविध मौके होते हैं और मुझे लगता है कि लोगों ने मुझे खलनायक के रूप में पसंद किया है। मुझे दर्शक जिस रूप में पसंद करते हैं, मैं वह क्यों न करूं?”
उदय की आने वाली फिल्में निशिकांत कामत निर्देशित ‘रॉकी हैंडसम’ और शाहरुख खान अभिनीत और कामत के निर्देशन में ही बन रही ‘मदारी’ हैं।