मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। टीवी धारावाहिक ‘पृथ्वी वल्लभ – इतिहास भी, रहस्य भी’ में नजर आ रहीं अभिनेत्री शालिनी कपूर का कहना है कि छोटे पर्दे पर सकारात्मक भूमिकाएं निभाने के बाद अब नकारात्मक भूमिकाएं निभाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, “एक कलाकार के रूप में, मैं हमेशा प्रयोग करना चाहती हूं। कलाकार के रूप में मेरा सबसे मजबूत उपकरण मेरा अवलोकन कौशल है .. लेकिन एक चीज, जिसे मैंने अभी तक प्रयोग नहीं किया है, वह नकारात्मक किरदार है।”
उन्होंने कहा, “लोग कहते हैं मेरा चेहरा मासूम है, इसलिए उन्हें नकारात्मक किरदार के लिए मुझ पर भरोसा करने में कठिनाई होती है।”