इस्लामाबाद, 30 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को पार्टी नेताओं को उनकी वतन वापसी के मौके पर किसी प्रकार का स्वागत समारोह आयोजित करने से मना किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के लोगों को दिए गए अपने संदेश में शरीफ ने कहा कि वे नहीं जानते कि उनकी पाकिस्तान वापसी पर किसी बड़े स्वागत समारोह का आयोजन किया जाए।
बयान में कहा गया है कि ‘ईश्वर की कृपा से ऑपरेशन सफल रहा है।’
शरीफ ने यह भी कहा कि जैसे ही डॉक्टर उन्हें यात्रा करने की अनुमति देंगे, वे अपने लोगों के बीच लौट आएंगे।