चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने मूल फिल्म के साथ न्याय करने के लिए तेलुगू रोमांटिक फिल्म ‘प्रेमम’ की सराहना की है।
‘प्रेमम’ शुक्रवार को रिलीज हुई। यह मलयालम फिल्म का रीमेक है।
नागार्जुन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “‘प्रेमम’ जैसी क्लासिक फिल्म का रीमेक आसान नहीं था और यह सफल रही। ‘प्रेमम’ के चंदू मोंदेती और इसकी टीम बेहद उत्साहित है।”
चंदू मोंदेती द्वारा निर्देशित ‘प्रेमम’ में नागा चैतन्य और श्रुति हासन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
एस. नागा वामसी द्वारा निर्मित फिल्म के नायक की जिंदगी में रोमांस के तीन चरण हैं।
फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और मैडोना सेबेस्तियन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।