नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि नागालैंड और ओडिशा में विज्ञान एवं शैक्षिक अनुसंधान संस्थान खोले जाएंगे।
जेटली ने संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा, “मैं ओडिशा और नागालैंड में विज्ञान एवं शैक्षिक अनुसंधान संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखता हूं।”
वित्तमंत्री ने महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तीन राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एंव शोध संस्थान स्थापित करने की बात भी कही।
जेटली ने बताया कि इसके अलावा अमृतसर, पंजाब में उद्यान-विज्ञान का स्नातकोत्तर शोध संस्थान स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा, “मैं केरल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग को विकलांगता अध्ययन एंव पुनर्वास विश्वविद्यालय में उन्नत करने का प्रस्ताव रखता हूं।”