कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने नारदा स्टिंग मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस स्टिंग के फूटेज में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को कथित तौर पर नोटों की गड्डियां लेते दिखाया गया था।
कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने नारदा स्टिंग मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस स्टिंग के फूटेज में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को कथित तौर पर नोटों की गड्डियां लेते दिखाया गया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां शुक्रवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडिया से कहा, “जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे दंडित किया जाएगा। मैंने मुख्य सचिव से एक जांच का आदेश देने के लिए कहा है।”
मुख्य सचिव बासुदेब बनर्जी ने कहा कि शहर के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार इस मामले की जांच करेंगे।