नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव को उद्योगपति मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद के लिए नामित किया गया है।
शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कंपनी ने कहा कि राव की नियुक्ति पर निर्णय निदेशक मंडल द्वारा लिया गया और बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी गई।
कंपनी अधिनियम के तहत पब्लिक लिमिटेड कंपनी के बोर्ड में कम से कम एक महिला निदेशक का होना जरूरी है, जिस जरूरत को उनकी नियुक्ति से पूरा किया गया है।
भारतीय विदेश सेवा (1973 बैच) की अधिकारी राव दो साल तक देश की विदेश सचिव रहीं। वह जुलाई 2009 में विदेश सचिव बनी थीं।
इसके बाद अगस्त 2011 से नवंबर 2013 तक अमेरिका में भारत की राजदूत रहीं। इसके अलावा वह कोलंबो तथा बीजिंग में भी राजदूत रह चुकी हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के पद पर रह चुकीं राव ने कहा कि अपने नए काम का वह इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक क्षेत्र में मीडिया निडर, नई तथा रोमांचक संचार की दुनिया है। यह मेरे लिए बेहद महत्व रखता है।”
नेटवर्क 18 ने जनवरी में मीडिया के दिग्गज ए.पी.पारिगी को मुख्य समूह कार्यकारी बनाया है। अब कंपनी के बोर्ड में मैकिंसे इंडिया के पूर्व प्रमुख अदिल जैुनुलभाई, बैंकर दीपक पारेख, कॉरपोरेट वकील राजीव लूथरा, प्रौद्योगिकी तथा मीडिया विशेषज्ञ विनय छजलानी, उद्यमी राघव बहल, पत्रकार रोहित बंसल तथा वित्त विशेषज्ञ ध्रुव काजी हैं।