योकोहामा (जापान), 13 सितम्बर (आईएएनएस)। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली जापान की नाओमी ओसाका को जापान की कार निर्माता कंपनी निसान का ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना को हराने के बाद ओसाका ने बड़ी उपलब्धि हासिल करने के साथ सुर्खियां भी बटोरीं।
ओसाका गुरुवार को निसान के मुख्यालय पहुंची और उन्होंने कंपनी के साथ यह करार किया।
अमेरिकी ओपन के रूप में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली 20 वर्षीया ओसाका ने पहली महिला जापानी खिलाड़ी होने का इतिहास रचा है।