वैटिकन, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) में भारत की प्रतिनिधि और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने शुक्रवार को वैटिकन शहर में आयोजित हुए ‘स्पोर्ट एट द सर्विस ऑफ ह्युमेनिटी’ सम्मेलन को संबोधित किया।
वैटिकन द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र और आईओसी के संयोजन से किया गया।
इस सम्मेलन की मेजबानी पोप फ्रांसिस, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और आईओसी के अध्यक्ष थोमस बाक ने किया, जिसमें विश्व के 150 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
‘स्पोर्ट एट द सर्विस ऑफ ह्युमेनिटी’ में खेल और विश्वास के साथ काम करने और विभिन्न स्तरों के जरूरतमंद लोगों के जीवन में सुधार के संबंध में चर्चा की गई।
सम्मेलन में शामिल हुईं नीता भारत की एकमात्र प्रतिनिधि थीं। विश्व के 150 प्रतिनिधियों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज पर खेल के प्रभाव के बारे में बात की।
नीता ने इस सम्मेलन में रिलायंस फाउंडेशन की ओर से खेल कार्यक्रमों में युवाओं की हिस्सेदारी पर किए गए अध्ययन पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, “मैं ‘स्पोर्ट एट द सर्विस ऑफ ह्युमेनिटी’ में अपने अनुभवों को साझा करने का अवसर पाकर काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। इतने साल में मैंने इस बात पर ध्यान दिया है कि खेल में वह क्षमता है, जो भूगोल, नस्ल, धर्म या परिस्थिति के आधार पर दूरियों के बावजूद लोगों को एक-दूसरे के करीब लाती है।”
नीता ने कहा कि आज खेल और विश्वास के बीच एक मजबूत संबंध है और यह केवल खिलाड़ियों या दर्शकों के बीच ही नहीं, बल्कि पूरे समुदाय में है।