खार्तूम में अनुबंध पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान मिस्र के जल संसाधन मंत्री मोहम्मद अब्देल-अती ने कहा, “लंबे समय से इस स्तर को प्राप्त करने की कोशिशों के बाद आज हम इसके साक्षी बने।”
उन्होंने कहा, “क्षेत्रीय एकीकरण को लेकर हमारे सपने काफी बड़े हैं। हमारा उद्देश्य बिजली पैदा करना और सभी देशों में बिजली कटौती को कम करना है।”
सूडान के जल संसाधन और विद्यु मंत्री मुताज मूसा ने कहा, “मुझे विश्वास है कि तीनों देश अध्ययन के समर्थन, वैधता व मंजूरी के लिए आवश्यक विशेषज्ञता रखते हैं।”