काठमांडू, 3 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिले में सड़क दुर्घटना में छह भारतीय नागरिकों की मौत हो गई।
सोमवार देर रात हुई दुर्घटना में जीप क ड्राइवर सहित चार लोग घायल हुए हैं। जिस समय यह दुर्घटना हुई, ये सभी लोग धनकुटा जिले के भेडेटार हिल स्टेशन से लौट रहे थे।
नेपाल पुलिस ने बताया कि जिस जीप में ये लोग सवार थे, उस पर भारत की नंबर प्लेट थी। यह जीप कोसी नदी में गिर गई, भारी बारिश की वजह से नदी उफान पर थी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार लमसाल ने कहा कि नदी से जीप को बाहर निकालते समय तीन शवों को बरामद किया गया। सभी निवासी बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले थे।
जीप चालक रमेश कामत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों की अभी पहचान की जानी बाकी है।