काठमांडू, 28 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल के पश्चिम में स्थित अरघाकांची जिले में रविवार को एक जीप फिसलकर नदी में गिर गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी कुलचंद्र पोखरेल ने मीडिया से कहा कि जिले के हंसापुर पहाड़ी क्षेत्र में जीप फिसलकर एक नदी में गिर गई, जिससे नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप अरघाकांची जिले के मुख्यालय सांधीखारा से प्युथन जिले के बांदीकोट जा रही थी, इसी बीच यह सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई। जीप पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे।
नेपाल में तीन सप्ताह में यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। 26 अगस्त को चितवन जिले में हुई दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 17 घायल हो गए थे।
नेपाल में दुर्घटनाओं के लिए खराब सड़कों और पुराने वाहनों को जिम्मेदार माना जा रहा है।