नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उत्तरी दिल्ली के आजादपुर मंडी में 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य किए जाने के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी इस सभा को संबोधित करेंगी।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,”मैं सुबह 11 बजे आजादपुर मंडी में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। ममता बनर्जी भी इस सभा को संबोधित करेंगी।”
केजरीवाल ने आठ नवंबर के नोटबंदी के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ बुधवार को यहां तृणमूल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति भवन तक निकाले गए मार्च में शामिल नहीं हुए थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा कि उन्होंने देश के साथ धोखा किया है।
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा,”नोटबंदी का फैसला स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। मोदी ने अमीरों से पैसे लेने के बाद, भूखी जनता को कतार में खड़े होने को मजबूर कर दिया। मोदी जी ने देश को धोखा दिया है।”
केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके मोदी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था और इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी। दिल्ली विधानसभा ने नोटबंदी को वापस लेने की मांग की थी।