नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन(एससीबीए) ने बुधवार को कहा कि वह न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के लिए परंपरागत विदाई समारोह का अयोजन नहीं करेगा, क्योंकि उन्होंने ‘निजी कारणों’ से इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया है।
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने इस बारे में एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह को सूचित कर दिया है।
विदाई समारोह आयोजित नहीं करने की पुष्टि करते हुए विकास सिंह ने आईएएनएस से कहा, “न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने परंपरागत विदाई समारोह में निजी कारणों से शामिल होने से इंकार कर दिया है। वह 22 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।”
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर उन चार वरिष्ठ न्यायाधीशों में शामिल हैं, जिन्होंने 12 जनवरी को प्रेस वार्ता करके देश को चौंका दिया था, जिसमें इन न्यायाधीशों ने सर्वोच्च न्यायालय के कामकाज को लेकर आपत्ति जताई थी।
एससीबीए यह समारोह 18 मई को आयोजित करना चाहता था, क्योंकि 20 मई से सर्वोच्च न्यायालय में शुरू हो रहे छह हफ्तों की छुट्टी से पहले यह अंतिम दिन था। न्यायालय दोबारा दो जुलाई को खुलेगा।