श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को की गई अकारण गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के नौगाम कुपवाड़ा सेक्टर में बादल चौकी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण कुमाऊं रेजिमेंट का एक जवान शहीद हो गया।
एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के एक दिन बाद पहली बार पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
अधिकारी ने कहा कि इस बीच, उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट लासीपोरा के जंगल में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है।
कुछ गड़ेरियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ बंदूकधारियों ने उनके मोबाइल फोन और पहचान पत्र छीन लिए, जिसके बाद सेना व विशेष अभियान समूह (ओएसजी) के जवान उस जगह पर पहुंच गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है।
जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पर भारतीय तथा पाकिस्तानी सैनिक एक-दूसरे पर गोलीबारी करते रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान पर 2003 के संघर्षविराम के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया है।