अटारी (पंजाब), 9 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के सीमा बलों के महानिदेशक स्तर की वार्ता में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भारत पहुंचा।
पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की के नेतृत्व में आए 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने स्वागत किया। बाद में विशेष विमान से प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जहां वार्ता होनी है।
बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशकों की बातचीत दोनों देशों की सीमा पर लगातार गोलाबारी के बीच हो रही है। वार्ता में मुख्य रूप से संघर्षविरामका लगातार उल्लंघन और सीमापार घुसपैठ का मुद्दा उठेगा।
पाकिस्तान चाहता है कि संघर्षविराम उल्लंघन पर नजर रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय निगरानी व्यवस्था की जाए।
बातचीत रविवार तक चलेगी। इस पर सहमति रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच बनी थी।
महानिदेशक स्तर की यह बातचीत 18 महीने के बाद हो रही है।