इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच बातचीत के सभी रास्ते खुले हैं। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को यह बात कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिम बाजवा ने कहा, “दोनों सेनाओं के बीच हॉटलाइन सहित संचार के सभी माध्यम खुले हैं। “
मुद्दे को सुलझाने के लिए संवाद की जरूरत पर बल देते हुए बाजवा ने कहा कि दोनों तरफ के सैन्य अभियान के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने नियंत्रण रेखा पर हुई गोलाबारी व तनाव के बीच बातचीत की है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इलाके के सभी देशों और पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है।
बाजवा ने कहा, “यह पाकिस्तानी राज्य और राजनीतिक सरकार की नीति है और देश में सत्ता का हर तत्व इसी नीति का अनुसरण करता है। “
बाजवा ने दोहराया कि भारत ने 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और बाद में इसे ही सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया।
उन्होंने कहा कि हमने इस दावे की जमीनी स्तर पर पड़ताल की और इसे पूरी तरह से झूठा पाया।