इस्लामाबाद, 24 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की एक अदालत ने एक पाकिस्तानी नागरिक से कथित तौर पर जबरन निकाह के लिए मजबूर की गईं भारतीय महिला को बुधवार को स्वदेश भेजने के आदेश दिए।
भारतीय चिकित्सक उज्मा जान का आरोप है कि उन्हें बंदूक दिखाकर पाकिस्तानी नागरिक ताहिर से निकाह के लिए मजबूर किया गया।
सूत्रों के अनुसार, मजिस्ट्रेट सलमान अमजद सिद्दीकी ने बुधवार को पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय को उज्मा को स्वदेश भेजने का आदेश दिया।
अदालत ने कहा कि उज्मा अपने देश जा सकती हैं और मामले की आगे सुनवाई उनकी अनुपस्थिति में होगी।
अदातल ने जब उज्मा से पूछा कि क्या वह अपने पाकिस्तानी ‘शौहर’ ताहिर से मिलना चाहेंगी तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, उज्मा गुरुवार को भारत भेजी जाएंगी।
उज्मा तीन मई को पाकिस्तान गई थीं। बाद में उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें ताहिर से बंदूक दिखाकर शादी करने के लिए मजबूर किया गया, जिससे उनकी मुलाकात मलेशिया में हुई थी।