इस्लामाबाद, 30 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान में रह रहे पंजीकृत अफगानिस्तानी शरणार्थियों के देश में रहने की मियाद छह महीने और बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2016 कर दी।
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा, “विदेश मामलों का मंत्रालय एवं स्टे्टस एंड फ्रंटियर रीजन्स मंत्रालय पाकिस्तान में अफगानिस्तानियों के शरणार्थी शिविरों के स्थानांतरण के लिए तुरंत यूएनएचसीआर और अफगानिस्तान की सरकार को वचन देगा।”
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि नवाज शरीफ ने अफगानी शरणार्थियों के पुनर्वास एवं प्रबंधन नीति की समीक्षा करने के बाद बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए।
समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में रह रहे अफगानी शरणार्थियों के पंजीकरण साक्ष्य कार्ड की वैधता अवधि 30 जून को खत्म हो रही है।
लेकिन अब नवाज शरीफ के अनुमोदन के बाद पंजीकृत अफगानी शरणार्थी पाकिस्तान में तय तारीख तक कानूनी तौर पर रह सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) की ओर से कहा गया है कि 2016 में करीब 6,000 अफगानियों ने पाकिस्तान से स्वदेश लौटने का फैसला लिया। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल के 58,211 से बहुत कम है।